Sunday, 3 July 2016

गैस सब्सिडी

बहुतों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी , ज़रा आंकड़े दीजिये कि इससे कितने गरीब घरों को गैस का चूल्हा पहुँचाया गया ? 'Give it up " का विज्ञापन तो बहुत धूम मचा रहा है ! लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करके उन्हें लूट रहा है , लेकिन जो पैसा सरकारी खजाने में जा रहा है , उसका लाभ कौन ले रहा है ?
.
प्रतिदिन लगभग २५००० लोग अपनी सब्सिडी छोड़ रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई कहाँ जा रही है , ये सोचने की भी फुर्सत नहीं हैं उनको !
.

देते कुछ नहीं , मांगते सब कुछ हैं ! कुछ दिनों में ये जनता कि सैलरी भी मांग लेंगें ! खुद तो जनता के पैसे पर ऐश करते हैं ! मुफ्त वाहन , सिक्योरटी आदि आदि ...

.

By - कमल कुमार रेबारी

No comments:

Post a Comment